पिस्ता व्यापार रोक हटने से LoC- पार व्यापार करने वाले कारोबारियों का विरोध समाप्त

punjabkesari.in Saturday, Mar 03, 2018 - 08:48 AM (IST)

श्रीनगरः केन्द्र सरकार की ओर से जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बीच पिस्ता व्यापार पर लगी रोक हटा लेने के बाद नियंत्रण रेखा के पार व्यापार करने वाले व्यापारिक संगठन ने अपना विरोध समाप्त कर दिया। जम्मू कश्मीर संयुक्त वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (जेसीसीआई) के प्रवक्ता ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘सरकार ने पिस्ता व्यापार पर से रोक हटा ली है।’’

प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू और कश्मीर संयुक्त वाणिज्य एवं उद्योग मंडल द्वारा इस मुद्दे को संबंधित प्राधिकरण के समक्ष उठाने के बाद सरकार ने यह प्रतिबंध हटाया है। ‘‘हमें उम्मीद है कि दूसरे मुद्दों को भी इसी तरह सकारात्मक रुख के साथ सुलझा लिया जायेगा ताकि एलओसी पार व्यापार को जम्मू कश्मीर के लोगों के लिये फायदेमंद और अर्थपरक बनाया जा सकेगा।’’ व्यापारियों के संगठन ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए इसी सप्ताह श्रीनगर- मुजफ्फराबाद सड़क पर ऊरी के निकट सलामाबाद व्यापार सुविधा केन्द्र पर प्रदर्शन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News