किराएदारों को मिलेगी राहत, इन शहरों में घट सकता है मकान का किराया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्लीः एक रिपोर्ट के अनुसार देश के साफ्टवेयर व सेवा के बड़े केंद्रों वाले शहरों में आने वाली तिमाहियों में आवासीय किराए में 10 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। उद्योग मंडल एसोचैम की इस रिपोर्ट के अनुसार जुलाई से शुरू होने वाली अगली तीन तिमाहियों में देश के साफ्टवेयर व सेवाओं के हब (केंद्र स्थलों) में आवासीय किराया 10 से 20 प्रतिशत घटेगा क्योंकि आई.टी. क्षेत्र में नरमी का रुख है।
PunjabKesari
एसोचैम का कहना है कि नियुक्तियों पर दबाव व कर्मचारियों की सालाना वेतन वृद्धि पर दबाव को देखते हुए बेंगलुरू में मकान मालिकों ने किरायों में तदनुरूप कटौती की है। बेंगलुरू को भारत की सिलिकन वैली कहा जाता है। इसके अनुसार प्रतिकूल औद्योगिक परिदृश्य का हवाला देते हुए किरायेदार मौजूदा किराया समझौतों में भी बेहतर विकल्पों व मासिक किराये में किसी बढ़ौतरी की मांग नहीं कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News