गुजरात, हिमाचल के नतीजे तय करेंगे बाजार की दिशा

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 05:20 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दो सप्ताह की तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों का रुख गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव नतीजों से तय होगा। गत सप्ताह बीएसई का सैंसेक्स 0.64 प्रतिशत यानी 212.67 अंक की मजबूती के साथ सप्ताहांत पर 33462.97 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.66 प्रतिशत यानी 67.60 अंक की बढ़त में 10,333.25 अंक पर रहा। मजबूत निवेश धारणा के बीच बी.एस.ई. में मझौली कंपनियों का सूचकांक मिडकैप 0.41 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी में रहा।

सोमवार को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे आने हैं। एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनती दिख रही है। गत सप्ताह बाजार की तेजी में यह भी एक महत्वपूर्ण कारक रहा। यदि एग्जिट पोल के नतीजे चुनाव परिणाम में तब्दील होते हैं तो निवेश धारणा मजबूत होने की उम्मीद है। केंद्र में भी भाजपा सरकार होने के कारण निवेशकों में यह विश्वास बढ़ेगा कि इन राज्यों की परियोजनाओं का क्रियान्वयन आसान और कम समय साध्य होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News