शादी-विवाह के सीजन की मांग से सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी मजबूत

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2017 - 10:56 AM (IST)

नई दिल्लीः मजबूत वैश्विक रुख के बीच घरेलू हाजिर बाजार में शादी-विवाह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताआें की लिवाली बढऩे के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 30,000 रुपए के स्तर को लांघ गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों का उठान बढऩे के कारण चांदी की कीमत भी तेजी दर्शाती बंद हुई।  

‘महाशिवरात्रि’ पर्व के कारण शुक्रवार को सर्राफा बाजार बंद रहा। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के कारण सुरक्षित वैकल्पिक निवेश के लिए बहुमूल्य धातुआें की मांग बढ़ गई जिससे विदेशी बाजारों में मजबूती का रुख कायम हो गया और इसका असर स्थानीय कारोबार पर दिखाई दिया। इसके अलावा चालू शादी-विवाह के मौसम में स्थानीय आभूषण विक्रेताआें और फुटकर विक्रेताआें की सतत लिवाली के कारण बहुमूल्य धातुआें की कीमतों को तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News