सोना 0.5% फिसला, कच्चे तेल के दाम गिरे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 09:12 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम गिरे हैं, लेकिन चीन में मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ और कमजोर डॉलर के चलते कारोबार संभला हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 55.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड 52.6 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं सोना 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है। हालांकि ऊपरी स्तरों पर अब थोड़ा दबाव नजर आ रहा है। फिलहाल एम.सी.एक्स. पर सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1285.4 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.7 फीसदी टूटकर 18.4 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

सोना एम.सी.एक्स. (जून वायदा)
खरीदेंः 29350 रुपए
स्टॉपलॉसः 29300 रुपए
टारगेटः 29500 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (अप्रैल वायदा)
बेचेंः 3430 रुपए
स्टॉपलॉसः 3470 रुपए
टारगेटः 3370 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News