सोना 50 रुपए, चांदी 400 रुपए फिसली

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी इन पर दबाव रहा। सोना 50 रुपए फिसलकर 29,500 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 400 रुपए टूटकर 42,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने के बावजूद विदेशी बाजारों के दबाव में यहां सोना गिरा है। 

लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 4.05 डॉलर लुढ़ककर 1,211.90 डॉलर प्रति औंस रह गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 4.10 डॉलर नीचे 1,212 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में इस महीने फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ौतरी की संभावना बलवती होने से पीली धातु की चमक कम पड़ी है। आज बाजार में यह धारणा रही कि अगली बैठक में फेड ब्याज दर बढ़ा सकता है। इससे निवेशकों ने सोने के बदले शेयर बाजार में पैसा लगाना शुरू कर दिया जिससे सोने पर दबाव रहा। इस बीच चांदी हाजिर भी 0.08 डॉलर फिसलकर 17.40 डॉलर प्रति औंस रह गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News