सोना आज भी है सस्ता, चांदी की चमक भी लौटी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः स्थानीय जेवराती मांग रहने के बावजूद वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 28,780 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा जबकि औद्योगिक माँग निकलने से चाँदी लगातार चार दिन की गिरावट से उबरती हुई 700 रुपए चमककर 37,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी।
PunjabKesari
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं के भाव गिरावट में रहे। सोना हाजिर 3.50 डॉलर फिसलकर 1,210.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमरीका सोना वायदा भी 3.3 डॉलर की गिरावट के साथ 1,209.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर भी 0.18 डॉलर लुढ़ककर 15.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।  बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में ब्याज दर बढाए जाने की संभावना और मजबूत डॉलर से दोनों कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News