सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में तेजी के बीच कमजोर जेवराती मांग से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपए फिसलकर 29,690 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी 75 रुपए टूटकर 38,175 रुपए प्रति किलोग्राम रही। दोनों कीमती धातुओं में गत दिवस बढ़त रही थी और ये डेढ़ सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थीं।

विदेशी बाजारों में आज सोना स्टैंडर्ड 2.90 डॉलर चमककर 1,264.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 1.30 डॉलर की तेजी के साथ 1,266.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमरीका कर सुधार संबंधी विधेयक को लेकर अभी निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। साथ ही वर्षांत पर लंबी छुट्टी के मद्देनजर भी सोने में सुस्ती है। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर चमककर 16.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News