सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए 10 ग्राम गोल्ड हुआ कितना सस्ता?

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्लीः स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की मांग कमजोर पडऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 100 रुपए टूटकर 29,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, वैश्विक बाजारों में मजबूती का रुख रहा।  इस रुख के उलट औद्योगिक इकाइयों की मांग बढऩे से चांदी 200 रुपए चढ़कर 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।   

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं तथा फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग से सोने में गिरावट आई। हालांकि, वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से यह नुकसान सीमित रहा। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.11 प्रतिशत के लाभ से 1,248.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100-100 रुपये टूटकर क्रमश: 29,650 रुपए और 29,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। पिछले तीन दिन में सोना 500 रुपए टूटा है। गिन्नी के भाव हालांकि 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रहे वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 200 रुपए की बढ़त के साथ 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News