महंगा हुआ सोना, चांदी की चमक भी बढ़ी

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट के बावजूद त्योहारी मौसम से पहले थोक जेवराती माँग निकलने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 470 रुपए चमककर 31 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। कमजोर औद्योगिक माग के बीच चांदी 300 रुपए फिसलकर 41,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रही। सोना हाजिर 9.20 डॉलर टूटकर 1,337.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 10.10 डॉलर की गिरावट में 1,341.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती लौटने से सोने पर दबाव बढ़ा है। डॉलर के मजबूत होने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है। इससे माँग घटती है और पीली धातु कमजोर पड़ती है। साथ ही भू-राजनैतिक तनाव कम रहने से सुरक्षित धातु के रूप में भी सोने का आकर्षण कम हुआ है। इस बीच विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर 0.07 डॉलर टूटकर 17.84 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News