फिलिपींस में 25 करोड़ डॉलर की हवाई अड्डा परियोजना की दौड़ में GMR

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्लीः जीएमआर समूह की एक कंपनी अपनी सहयोगी, मनीला की मेगावाइड कंपनी के साथ फिलिपींस में 25 करोड़ डॉलर के क्लार्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल निर्माण परियोजना की दौड़ में शामिल है। परिवहन विभाग और बेसेस कन्वर्सन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीसीडीए) के बयान के मुताबिक क्लार्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण के लिए सात कंपनियों ने बोली दस्तावेज जमा किए हैं।

बीसीडीए ने अपने बयान में कहा, जिन कंपनियों ने बोली दस्तावेज जमा किए हैं, उनमें- चाइना स्टेट कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, चाइना हार्बर इंजीनियरिंग लिमिटेड, सिनोहाइड्रो कॉरपोरेशन, जीएमआर-मेगावाइड का सुयंक्त उद्यम, डीडीटी कॉन्सट्रेक्ट, आर-2 बिल्डर्स इंक और टोकविंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News