देश का विदेशी मुद्रा भंडार 379.310 अरब डॉलर की सर्वोच्च उंचाई पर

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार 19 मई को समाप्त सप्ताह में 4.036 अरब डॉलर की भारी वृद्धि के साथ 379.310 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड उंचाई को छू गया। इसका कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में होने वाली भारी वृद्धि है। इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 44.36 करोड़ डॉलर घटकर 375.27 अरब डॉलर रह गया था।

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफ.सी.ए.) 39.96 अरब़ डॉलर बढ़कर 355.097 अरब डॉलर की हो गई। डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमरीकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं। स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.438 अरब डॉलर पर स्थिर बनी रही।

बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) में विशेष निकासी अधिकार 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.469 अरब डॉलर हो गया जबकि आई.एम.एफ. में देश का मुद्राभंडार 2.52 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.305 अरब डॉलर हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News