आयकर रिटर्न का इलैक्ट्रॉनिक तरीके से आकलन 78 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 08:54 AM (IST)

नई दिल्ली: कागज इस्तेमाल किए बिना यानी कम्प्यूटर प्रणाली के जरिए आयकरदाताओं की रिटर्न का आकलन पिछले 3 साल में 78 प्रतिशत बढ़ा है। आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक इस व्यवस्था को अब अखिल भारतीय स्तर पर लागू करने का फैसला किया है। इस व्यवस्था के तहत करदाता और आयकर अधिकारियों का प्रत्यक्ष आमना-सामना करने से बचा जाता है और तमाम संदेश आदि कम्प्यूटर प्रणाली के तहत ही भेजे जाते हैं। आयकर विभाग के निर्णय लेने वाले निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सी.बी.डी.टी.) ने अक्तूबर, 2015 में सरकार की इस पहल को चुनिंदा महानगरों में शुरू किया था।

इसके पीछे मकसद आयकरदाता को आयकर विभाग के चक्कर लगाने से बचाना था। साथ ही इस व्यवस्था का मकसद आयकरदाता को कर अधिकारी के सामने उपस्थित होने की जरूरत को भी कम किया जाता है जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News