बीते सप्ताह सोने में गिरावट, चांदी की चमक भी कमजोर पड़ी

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्लीः कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 170 रुपए की गिरावट के साथ 31,580 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। इसके अलावा शादी-विवाह के मौसम खत्म होने के कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की सुस्त मांग से भी सोने की कीमतों में गिरावट आई।  

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 39,475 रुपए प्रति कि.ग्रा. पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि करने के संकेतों के बाद डॉलर के मजबूत होने तथा सर्राफा मांग प्रभावित होने से वैश्विक सर्राफा बाजार में कमजोरी का रुख कायम हो गया, जिससे मुख्यत: यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।       

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,328.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी कमजोरी के साथ 16.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इसके अलावा शादी-विवाह का मौसम खत्म होने के बाद घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण बहुमूल्य धातुओं में गिरावट आई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की छिटपुट लिवाली समर्थन के कारण क्रमश: 31,800 रुपए और 31,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मजबूत शुरूआत हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News