कच्चे तेल में तेजी, सोने में सुधार

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 09:17 AM (IST)

नई दिल्लीः क्रूड उत्पादन पर ओपेक और गैर-ओपेक देशों की अहम बैठक आज होगी। ज्वाइंट मॉनिटरिंग कमिटी ने प्रोडक्शन कट 9 महीने बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट थामने की कोशिश की जा रही है। जिसका असर यह है कि  कच्चे तेल में तेजी आई है और ब्रेंट क्रूड 54 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। फेड मिनट्स से सोने को भी सहारा मिला है और ये 1270 डॉलर प्रति औंस के पार नजर आ रहा है।

चांदी एम.सी.एक्स.
खरीदें- 39900 रुपए
स्टॉपलॉस- 39700 रुपए
लक्ष्य- 40400 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स.
खरीदें- 3330 रुपए
स्टॉपलॉस- 3300 रुपए
लक्ष्य- 3400 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News