क्रूड 5 हफ्ते की ऊंचाई पर, सोना सपाट

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्लीः क्रूड प्रोडक्शन में कटौती मार्च 2018 तक बढ़ने की उम्मीद हैं। इस बीच कच्चा तेल 5 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है और ब्रेंट क्रूड 54 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया है जबकि सोने में सपाट कारोबार हो रहा है और ये 1253 डॉलर प्रति औंस के करीब नजर आ रहा है।

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (जून वायदा)
खरीदें - 3320 रुपए
स्टॉपलॉस - 3280 रुपए
लक्ष्य - 3400 रुपए

कॉपर एम.सी.एक्स. (जून वायदा)
बेचें - 375 रुपए
स्टॉपलॉस - 378 रुपए 
लक्ष्य - 370 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News