क्रूड 5 हफ्तों की ऊंचाई पर, सोने में तेजी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 09:50 AM (IST)

नई दिल्लीः सीरिया पर अमरीका के मिसाइल हमले और लीबिया की सबसे बड़े ऑयलफील्ड बंद होने के बाद कच्चे तेल के दाम 5 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 56 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड 53 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है।

वहीं, डॉलर में मजबूती लौटी है और सोना 5 महीनों की ऊंचाई से नीचे फिसल गया। हालांकि, अब निचले स्तरों से फिर खरीदारी देखने को मिल रही है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 1,257.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर चांदी मामूली बढ़त के साथ 18 डॉलर के आसपास नजर आ रही है।

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा)
खरीदेंः 3410 रुपए
स्टॉपलॉसः 3360 रुपए
टारगेटः 3500 रुपए

नैचुरल गैस एमसीएक्स (अप्रैल वायदा)
खरीदेंः 208 रुपए
स्टॉपलॉसः 205 रुपए
टारगेटः 212.8 रुपए
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News