मंत्रिमंडल ने चीनी भंडार सीमा की अवधि 6 महीने बढ़ाने को मंजूरी दी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने खुले बाजार में चीनी की उपलब्धता बढ़ाने तथा कीमत वृद्धि पर अंकुश लगाने के मकसद से इसकी भंडार सीमा 6 महीने यानी अक्तूबर तक के लिए आज बढ़ा दी। फिलहाल चीनी देश के खुदरा बाजारों में 42-44 रुपए किलो बेची जा रही है। घरेलू बाजार में चीनी उपलब्धता की कमी के कारण कीमतों पर दबाव बने रहने की आशंका है।

जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर लगेगी लगाम
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सी.सी.ई.ए.) ने चीनी के लिए भंडार सीमा 6 महीने बढ़ाने के खाद्य मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस कदम से आम लोगों के लिए उपयुक्त दरों पर चीनी की उपलब्धता में सुधार की उम्मीद है। साथ ही इससे जमाखोरी और मुनाफाखोरी की प्रवृत्ति पर लगाम लगने की भी संभावना है। फिलहाल पश्चिम बंगाल के अलावा देश के अन्य भागों में चीनी व्यापारियों के लिए भंडार सीमा 500 टन और कारोबार सीमा 30 दिन है। पश्चिम बंगाल में भंडार सीमा 1,000 टन है।

चीनी उत्पादन 2 करोड़ टन रहने का अनुमान
देश का चीनी उत्पादन 2016-17 में दो करोड़ टन रहने का अनुमान है जो वार्षिक मांग 2.4 से 2.5 करोड़ टन से कम है। घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार ने जून तक 5,00,000 टन कच्ची चीनी के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News