ATM में होगी 2000 के नोटों की कमी, सरकार उठा रही अहम कदम

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने दो हजार रुपए का चलन बाजार से कम करने के लिए कई अहम कदम उठाने शुरु कर दिए हैं। बैंकों से कहा गया है कि वे अपने एटीएम में दो हजार रुपए के नोट न भरें। इसके अलावा बैंकों को मिलने वाले कैश में दो हजार रुपए के नोट नहीं दिए जा रहे हैं।

बैंकों ने अपने एटीएम सेल को निर्देश दिया है कि वे अब एटीएम में दो हजार रुपए के नोट न भरें। एटीएम में दो हजार रुपए के खांचे को खत्म करके इसकी जगह 500 और दो सौ रुपए के नोट के खांचे लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि सरकार और आरबीआई पहले ही दो हजार रुपए के नए नोट न छापने का फैसला ले चुके हैं। अब दो हजार रुपए की जगह 500 और 200 रुपए के नोटों की छपाई हो रही है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में एटीएम से दो हजार रुपए के नोट मिलना बंद हो जाएंगे। वित्त मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली यह बात कह चुके हैं कि सरकार दो हजार रुपए के नोट वापस नहीं होंगे, मगर सरकार ने इसका चलन कम करने का फैसला किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News