गोल्ड इंडस्ट्री में वर्ष 2022 तक 1 करोड़ नौकरियां!

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 12:12 PM (IST)

नई दिल्लीः मोदी सरकार गोल्ड इंडस्ट्री का कायाकल्प कर इस सेक्टर में नई नौकरियां पैदा करने जा रही है। सरकार को उम्मीद है कि इससे गोल्ड इंडस्ट्री में वर्ष 2022 तक 1 करोड़ नौकरियां आएंगी यानी हर साल 25 लाख नई नौकरियां।

सरकार गोल्ड इंडस्ट्री पर रतन पी वाटल कमिटी की रिपोर्ट की सिफारिशें लागू करने जा रही है। इसके तहत सरकार जहां भारत में गोल्ड की ट्रेडिंग आसान करेगी, वहीं बुलियन बैंक भी बनाएगी, जिसमें गोल्ड सेविंग्स अकाउंट शुरू किया जाएगा। गोल्ड कारोबार के लिए अलग एक्सचेंज और भारतीय गोल्ड काउंसिल भी बनाया जाएगा। 

वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार वाटल कमिटी ने गोल्ड मार्कीट के कायाकल्प करने और इसमें रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए जो सिफारिशें की है, उनको लागू करने पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति बन गई है। जल्द ही इसको अमल में लाया जाएगा। गौरतलब है कि वाटल कमिटी ने हाल ही में वित्त मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें देश की जी.डी.पी. में गोल्ड इंडस्ट्री का योगदान बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें जूलरी एक्सपोर्ट और रोजगार बढ़ाने का भी मेगाप्लान है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News