इमामी का मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत घटकर 142 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 08:47 PM (IST)

कोलकाता, 25 मई (भाषा) दैनिक उपयोग के घरेलू सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी इमामी लिमिटेड का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 60 प्रतिशत घटकर 142 करोड़ रहा। मुख्य रूप से मांग कमजोर होने से लाभ घटा है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 354 करोड़ रुपये कमाया था।

इमामी इंडिया की परिचालन आय वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के 768 करोड़ रुपये से नौ प्रतिशत बढ़कर मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में 836 करोड़ रुपये हो गयी।

कंपनी ने शुद्ध लाभ में गिरावट के लिए व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों की सुस्त मांग और मार्च में देश के कई हिस्सों में अत्यधिक बारिश को जिम्मेदार ठहराया, जिससे गर्मियों के उत्पादों की मांग प्रभावित हुई।

इमामी इंडिया का वित्त वर्ष 2022-23 में आय सात प्रतिशत बढ़कर 3,406 करोड़ रुपये रही। वहीं शुद्ध लाभ घटकर 627 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 836 करोड़ रुपये था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News