जीआरएसई का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में 56 प्रतिशत बढ़कर 58 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 09:44 PM (IST)

कोलकाता, 13 नवंबर (भाषा) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में शनिवार को 56 प्रतिशत बढ़कर 58.79 करोड़ रुपये हो गया।
युद्धपोत निर्माता इस कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 37.69 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
वित्तवर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान कंपनी को परिचालन से होने वाली आय 421.8 करोड़ रुपये थी, जो पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 272.44 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) 91.13 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 59.99 करोड़ रुपये थी।
30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए प्रति शेयर आय (ईपीएस) एक साल पहले की अवधि में 3.29 रुपये की तुलना में 5.13 रुपये रही।
इस साल 30 सितंबर तक, रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले इस सार्वजनिक उपक्रम के पास 25,071 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News