इथाोपिया ने भारतीय निवेशकों को दिया निवेश का निमंत्रण

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 11:39 PM (IST)

कोलकाता, 23 फरवरी (भाषा) इथोपिया ने मंगलवार को भारतीय निवेशकों को देश के प्राथमिक क्षेत्रों में निवेश का आह्वान किया और उम्मीद जतायी कि आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ेगा।

इथोपिया की राजदूत तिजीता मुलुगेता ने कपड़ा और परिधान, चमड़ा और चमड़े के उत्पाद, कृषि प्रसंस्करण, पर्यटन, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी था खनन एवं ऊर्जा को अपने देश के लिए प्राथमिकता वाला क्षेत्र बताया।
उन्होंने मर्चेन्ट चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत और इथोपिया के बीच व्यापार के हाल के वर्षों में 1.27 अरब डॉलर रहा। इथोपिया सरकार ने भारत के निवेशकों को विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिये प्रोत्साहित करने को लेकर कई कदम उठाये हैं।
उद्योग मंडल के अध्यक्ष आकाश शाह ने कहा कि इथोपिया 2025 तक अफ्रीका में मध्यम आय वाला देश और प्रमुख विनिर्माण केंद्र बनने को पूरी तरह से तैयार है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News