पश्चिम बंगाल ने 99.9 प्रतिशत ग्रामीण विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया: अधिकारी

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 04:03 PM (IST)

कोलकाता, 17 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल ने 99.9 प्रतिशत ग्रामीण घरेलू विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है। दार्जिलिंग जिले में पूर्ण विद्युतीकरण कर हासिल किया गया है। राज्य के बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि सिंगलाला राष्ट्रीय उद्यान के दो दूरस्थ गांवों गोरखाय और सामंडेन में बिजली पहुंचा दी गयी है। अब सौ प्रतिशत का लक्ष्य पाने के लिये सिर्फ 20 हजार कनेक्शन देने की जरूरत है।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "राज्य में अब हमारे पास दो करोड़ से अधिक बिजली कनेक्शन हैं और 100 प्रतिशत घरेलू विद्युतीकरण हासिल करने के लिये लगभग 20 हजार कनेक्शन देने हैं।"
हालांकि उन्होंने कहा कि हर रोज नये घर जुड़ते रहते हैं, ऐसे में सौ प्रतिशत के आंकड़ें में ऊपर-नीचे होते रहने की गुंजाइश होगी।

पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के ग्रामीण विद्युतीकरण (आरई) विभाग ने राज्य के कुल 37,960 गांवों में से सभी में बिजली पहुंचा दी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News