यूको बैंक के प्रमुख ने कहा, तरलता कोई समस्या नहीं

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 09:29 PM (IST)

कोलकाता, दो जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में नकदी या तरलता की स्थिति कोई समस्या नहीं है। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ए के गोयल ने कहा कि कोविड-19 संकट से पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व बैंक और सरकार ने जो घोषणाएं की हैं, बैंक उनका क्रियान्वयन कर रहा है।
गोयल ने कहा कि ऋण आवेदनों के ब्योरे के सत्यापन के लिए बैंक ने कई फिन-टेक कंपनियों की सेवाएं ली हैं।
गोयल ने बृहस्पतिवार को एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘तरलता पर्याप्त है। यह कोई समस्या नहीं है। यूको बैक इस चुनौतीपूर्ण समय में सरकार और रिजर्व बैंक की घोषणाओं का क्रियान्वयन कर रहा है।’’
उन्होंने कहा कि बैंक के सभी मौजूदा ग्राहकों को गारंटी वाली आपात ऋण सुविधा 7.5 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराई जा रही है। गोयल ने कहा कि लघु और सूक्ष्म उपक्रमों के लिए बाहरी मानक दर को रेपो दर से जोड़ा गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News