प.बंगाल के पेत्रपोल जमीनी बंदरगाह से बांग्लोदश को निर्यात फिर शुरू

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 01:40 PM (IST)

कोलकाता, सात जून (भाषा) पश्चिम बंगाल पड़ोसी बांग्लादेश के साथ उत्तरी 24 परगना जिल में पेत्रापोल एकीकृत चेकपोस्ट (आईसीपी) के जरिये एक माह बाद द्विपक्षीय व्यापार फिर शुरू करने जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि आज से पेत्रपोल आईसीपी के जरिये द्विपक्षीय व्यापार की फिर अनुमति दे रहे हैं। इसके लिए सभी सुरक्षा उपायों का अनुपालन किया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि 100 स्थानीय ट्रक चालकों का पूल तैयार किया गया है। उन्हें बांग्लादेश के क्षेत्र में 500 मीटर तक जाने की अनुमति होगी। माल उतारने के बाद उन्हें वापस लौटना होगा।
अधिकारी ने कहा कि चालकों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई किट) पहनना होगा और माल उतारने के दौरान वे ट्रक में ही बैठें रहेंगे। खाली ट्रक को भी सैनिटाइज करना होगा। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन 12 घंटे व्यापार की अनुमति दी जाएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News