Monalisa Saare Look: मोनालिसा के साड़ी लुक ने लूटा दिल, झुमकों में दिखीं बेहद खूबसूरत, देखें VIDEO
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 01:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बार उन्होंने अपने साड़ी लुक से फैंस को दीवाना बना दिया है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। वीडियो में मोनालिसा ने गोल्डन रंग की साड़ी पहन रखी है और साथ में पर्ल नेकलेस व लॉन्ग झुमके पहने हैं। उनका लुक बेहद एलिगेंट लग रहा है। साइड पार्टेड हेयरस्टाइल, हल्का मेकअप और पर्पल शेड की लिपस्टिक ने उनके लुक को और भी खास बना दिया है।
इस लुक में उन्होंने दो रील्स बनाई हैं। एक रील पर उन्होंने "मैं तुझ में अपनी जान रख दूं..." और दूसरी पर "दुनिया चले न चले..." जैसे भावुक गानों पर एक्सप्रेशन दिए हैं। उनके एक्सप्रेशन और कैमरे से संवाद का अंदाज देखकर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं।
मोनालिसा ने एक और रील व्हाइट साड़ी में बनाई है, जिसमें उन्होंने सिल्वर ब्लाउज और मैचिंग जूलरी के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है। इस वीडियो में उनका आत्मविश्वास और कैमरा फ्रेंडली नेचर भी देखने को मिला। सोशल मीडिया पर लोग उनके लुक की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
गौरतलब है कि मोनालिसा पहली बार महाकुंभ में माला बेचते हुए वायरल हुई थीं। उनकी मासूमियत और कजरारी आंखों ने सोशल मीडिया यूज़र्स को खूब आकर्षित किया था। इसके बाद से उनकी वीडियो लगातार वायरल होती रहीं और उनकी फॉलोइंग तेजी से बढ़ती गई।
उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म में काम का ऑफर दिया था। मोनालिसा हाल ही में अपनी पहली विदेश यात्रा पर नेपाल भी गई थीं और वहां से वीडियो पोस्ट किए थे। उनकी यह यात्रा भी चर्चा का विषय रही थी।
हालांकि, डायरेक्टर सनोज मिश्रा इस समय विवादों में घिरे हैं। उन पर एक महिला ने रेप और धोखे का आरोप लगाया है, जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। इस मुद्दे पर मोनालिसा ने बयान दिया है कि सनोज मिश्रा अच्छे इंसान हैं और उनके साथ कभी कोई गलत व्यवहार नहीं किया। उन्होंने कहा कि दो बार उनके साथ रहने के दौरान कभी कोई गलत हरकत नहीं हुई।