मोनालिसा का नया मेकअप लुक आया सामने, पूरी बदल गई हैं वायरल गर्ल
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 04:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाकुंभ में अपने अंदाज़ और मासूमियत से सोशल मीडिया पर छा जाने वाली मोनालिसा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनका एक मेकओवर वीडियो, जिसमें उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तारीफों और आलोचनाओं की बाढ़ आ गई है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा को तीन लोग मिलकर तैयार कर रहे हैं। उनके चेहरे पर गाढ़ा और सफेद टोन वाला मेकअप किया गया है। बालों को कर्ल्स में स्टाइल किया गया है और उन्होंने ट्रेडिशनल लहंगा पहना हुआ है। पहले की सादगी से बिलकुल उलट, अब वो बिल्कुल ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं।
फैंस बोले- "तुम तो पहले ही प्यारी थी"
मोनालिसा का ये बदला-बदला लुक कुछ फैंस को बिल्कुल रास नहीं आया। एक यूज़र ने कमेंट किया, "दुनिया अपनी कमियों को छिपाती है लेकिन ये तो अपनी खूबसूरती ही छिपा रही है।" वहीं एक और ने लिखा, "कितना भी मेकअप कर लो, असली मोनालिसा जैसा लुक नहीं ला सकोगी।" हालांकि दूसरी तरफ कई लोगों ने उनकी तारीफें भी कीं। किसी ने लिखा, "बिल्कुल दुल्हन जैसी लग रही हो," तो किसी ने दिल वाली इमोजी की बरसात कर दी।
महाकुंभ से फिल्मी दुनिया तक
मोनालिसा की लोकप्रियता महाकुंभ से शुरू होकर अब फिल्मी दुनिया तक पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि उन्हें फिल्म में काम करने का भी ऑफर मिला है। इंस्टाग्राम पर वो लगातार एक्टिव हैं और आए दिन नई-नई रील्स बनाकर फैंस से जुड़ी रहती हैं।
पहले और अब का फर्क देख फैंस चौंके
मोनालिसा का पहले वाला सीधा-सादा लुक लोगों को ज़्यादा पसंद आता था। अब जब उनका इतना ग्लैमरस मेकओवर सामने आया है तो लोग दोनों तस्वीरों की तुलना करने लगे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पुराने और नए लुक की तुलना वाली कोलाज तस्वीरें भी शेयर की हैं।
सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं मोनालिसा
मोनालिसा की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। उनके कई वीडियो आए दिन वायरल होते हैं, हालांकि कुछ बार फेक वीडियो भी सामने आते हैं जिससे उनके फैंस भ्रमित हो जाते हैं। बावजूद इसके, मोनालिसा की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है।