धीरे-धीरे समुद्र में समाता जा रहा ये Airport रहा है, नजारा देख आंखों पर नहीं होगा विश्वास
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 02:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: धीरे-धीरे समुद्र की गहराइयों में समाता जा रहा है जापान का मशहूर कंसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे कभी इंजीनियरिंग का चमत्कार माना जाता था। इस खूबसूरत एयरपोर्ट का नजारा देख आपकी आंखों पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा। यह एयरपोर्ट ओसाका की खाड़ी में दो कृत्रिम द्वीपों पर बना है, जिसे एक इंजीनियरिंग चमत्कार माना जाता था. 1994 में जब यह एयरपोर्ट शुरू हुआ था तब इसे समुद्र की नरम मिट्टी पर बना एक बेहतरीन डिज़ाइन माना गया था, जो समुद्र के बीच तैरता हुआ जैसे दिखता था. लेकिन अब, वर्षों बाद, यह एयरपोर्ट एक गंभीर खतरे का सामना कर रहा है. धीरे-धीरे यह धरती में धंसता जा रहा है और समुद्र की ओर समाता जा रहा है. इसकी सतह अब तक लगभग 3.84 मीटर नीचे चली गई है और निर्माण के बाद से यह कुल 13.6 मीटर तक धंस चुका है. जानिए कैसे यह विश्व प्रसिद्ध एयरपोर्ट समुद्र की गोद में समाने लगा है और इसके पीछे की वजह क्या है।
क्यों हो रहा है एयरपोर्ट का धंसना?
कंसाई एयरपोर्ट के नीचे की जमीन नरम समुद्री मिट्टी की बनी है, जो भारी एयरपोर्ट के वजन को पूरी तरह से संभाल नहीं पा रही है. इसके कारण एयरपोर्ट की जमीन लगातार नीचे बैठ रही है. यह समस्या निर्माण के शुरूआती वर्षों से ही दिखाई देने लगी थी, और पहले 8 वर्षों में ही जमीन लगभग 12 मीटर तक नीचे जा चुकी थी. इसके अलावा, समुद्र का बढ़ता स्तर और प्राकृतिक जलवायु परिवर्तन भी इस संकट को बढ़ा रहे हैं. समुद्र का पानी धीरे-धीरे इस कृत्रिम द्वीप को घेरता जा रहा है, जिससे खतरा और बढ़ गया है.
2018 का टाइफून जेबी और एयरपोर्ट की मजबूती का सफर
2018 में टाइफून जेबी ने इस क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी. इस तूफान के कारण एयरपोर्ट पर भारी बाढ़ आई थी और इसे कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा था. इससे एयरपोर्ट की भौगोलिक कमजोरियां पूरी तरह से सामने आ गई थीं. हालांकि, जापानी इंजीनियरों ने इसका समाधान निकालने के लिए कई कदम उठाए हैं. समुद्री दीवारों को मजबूत किया गया है और वर्टिकल सैंड ड्रेन सिस्टम जैसे आधुनिक तकनीकों पर 150 मिलियन डॉलर से अधिक की रकम खर्च की गई है, ताकि जमीन के नीचे पानी के दबाव को कम किया जा सके और एयरपोर्ट को स्थिर बनाया जा सके.
वर्तमान स्थिति और भविष्य की चुनौती
2024 के आंकड़ों के अनुसार, एयरपोर्ट के द्वीप के पहले हिस्से में हर साल लगभग 6 सेंटीमीटर और दूसरे हिस्से में 21 सेंटीमीटर तक की धंसान हो रही है. कुछ स्थानों पर जमीन 17.47 मीटर तक बैठ चुकी है, जो गंभीर चिंता का विषय है. फिर भी, यह एयरपोर्ट आज भी 91 शहरों के लिए एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन बना हुआ है. 2024 में यहां से 30.6 मिलियन से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं. इसी साल इसे दुनिया का सबसे अच्छा लगेज हैंडलिंग एयरपोर्ट भी घोषित किया गया है.
क्या समुद्र निगल जाएगा कंसाई एयरपोर्ट?
यह सवाल आज हर किसी के जहन में है. हालांकि जापान की सरकार और इंजीनियर लगातार इसके संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन बढ़ता समुद्री स्तर और भू-धंसान की समस्या अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. समय-समय पर जांच और मरम्मत जारी है, ताकि एयरपोर्ट की स्थिति और खराब न हो.