आधा भारत नहीं जानता रेलवे का ये नियम! ट्रेन टिकट के साथ बिल्कुल फ्री में मिलती हैं ये 5 सुविधाएं

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 05:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जब भी आप ट्रेन यात्रा करते हैं, तो यह जानकर हैरानी होगी कि भारतीय रेलवे आपको कई मुफ्त सुविधाएं देती है, जिनके बारे में अधिकांश यात्री अनजान होते हैं। ट्रेन का टिकट लेते समय आपको न सिर्फ सफर करने का हक मिलता है, बल्कि कुछ खास सुविधाएं भी बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं। आइए जानते हैं रेलवे की उन सुविधाओं के बारे में, जो शायद आपने कभी नोटिस नहीं कीं।

1. फ्री बेडरोल सेवा

भारतीय रेलवे अपने सभी एसी कोचों में यात्रियों को मुफ्त में बेडरोल प्रदान करती है। इसमें एक कंबल, एक तकिया, दो बेडशीट और एक हेंड टॉवेल शामिल होते हैं। अगर आपको ये नहीं मिलता है, तो आप रेलवे के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। वहीं, गरीब रथ एक्सप्रेस में यह सुविधा ₹25 में उपलब्ध होती है।

2. फ्री प्राथमिक चिकित्सा

अगर ट्रेन यात्रा के दौरान आपको अचानक से कोई स्वास्थ्य समस्या होती है, तो रेलवे आपको मुफ्त प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराती है। इसके अलावा, गंभीर स्थिति में आपको अगले स्टेशन पर इलाज की सुविधा भी दी जाती है।

3. ट्रेन की देरी पर मुफ्त खाना

अगर आप राजधानी, शताब्दी या दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों से यात्रा कर रहे हैं और ट्रेन दो घंटे से अधिक देरी करती है, तो रेलवे आपको मुफ्त खाना देती है। साथ ही, अगर आप और भी अच्छा खाना चाहते हैं, तो आप ई-कैटरिंग से ऑर्डर कर सकते हैं।

4. क्लॉकरूम और लॉकर रूम सुविधा

देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर क्लॉकरूम और लॉकर रूम की सुविधा भी दी जाती है। आप अपना सामान इन लॉकर रूम में एक महीने तक सुरक्षित रख सकते हैं, हालांकि इसके लिए कुछ शुल्क देना होता है।

5. फ्री खाने की सुविधा

अगर आपकी ट्रेन देरी से चल रही है, तो आपको मुफ्त खाना मिल सकता है। इसके लिए आपको अपनी ट्रेन के कंडक्टर या संबंधित रेलवे अधिकारी से संपर्क करना होता है।

इन सुविधाओं को जानकर अगली बार जब आप ट्रेन यात्रा करें, तो इनका पूरा लाभ उठाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News