छत्तीसगढ़ के लड़के को मिली ऐसी चीज जिसके बाद विराट कोहली और एबी डिविलियर्स तक करने लगे कॉल, पुलिस भी हुई हैरान
punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 12:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के गोरियाबंद जिले के एक युवा मनीष की जिंदगी में एक ऐसा अनोखा किस्सा सामने आया, जिसने सबको हैरान कर दिया। मनीष को एक ऐसा मोबाइल नंबर मिला, जिस पर सीधे भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के कॉल आने लगे। इस घटना ने न सिर्फ मनीष की दुनिया बदल दी, बल्कि पुलिस और क्रिकेट जगत के लिए भी यह एक बड़ा रहस्य बन गया। आखिर कैसे एक आम लड़के के फोन पर पहुंचे क्रिकेट के सुपरस्टार्स और पुलिस को इस मामले में क्यों पड़ना पड़ा? आइए जानते हैं पूरा सच।
छत्तीसगढ़ के गोरियाबंद जिले के मनीष नाम के एक युवक की जिंदगी अचानक चर्चा का विषय बन गई। उसे एक ऐसा मोबाइल नंबर मिला, जिस पर इंडियन क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे सितारों के कॉल आने लगे। यह नंबर असल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार का पुराना नंबर था, जो 3 महीने पहले डीएक्टिव हो गया था। इस नंबर की वजह से मनीष को क्रिकेट जगत के बड़े नामों से बात करने का मौका मिल गया, जो किसी के लिए भी खास बात है।
नंबर का कैसे हुआ ट्रांसफर?
रजत पाटीदार के पास यह जियो नंबर पहले से था, लेकिन उसने तीन महीनों तक रिचार्ज नहीं किया। इसका परिणाम यह हुआ कि जियो ने यह सिम डीएक्टिव कर दिया। उसके बाद यह नंबर मनीष को अलॉट हो गया। मनीष ने जब अपनी नई सिम खरीदी, तो उसे नहीं पता था कि यह नंबर इतना खास क्यों है। धीरे-धीरे उसे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटर के कॉल आने लगे। शुरुआत में उसे लगा कि कोई उसके साथ मजाक कर रहा है।
विराट कोहली से हुआ फोन कॉल, मनीष ने खुद को धोनी बताया
जब विराट कोहली ने मनीष के नंबर पर कॉल किया, तब मनीष ने मजाक में खुद को महेंद्र सिंह धोनी बताया। मनीष को तब तक यह पता नहीं था कि उसने किसका नंबर इस्तेमाल कर रहा है। इस अनजान नंबर के कारण कई क्रिकेट सितारों से कॉल आते रहे। अंत में यह मामला रजत पाटीदार तक पहुंचा, जिन्होंने खुद फोन करके अपना नंबर मांगा। मनीष ने भी मजाक में कहा कि वह धोनी बोल रहा है, जिससे मामला और दिलचस्प हो गया।
मामला पुलिस तक पहुंचा, सिम लौटाने का फैसला
रजत पाटीदार ने जब समझा कि उनका पुराना नंबर किसी और के पास है, तो उन्होंने पुलिस की मदद ली। पुलिस मनीष के घर पहुंची और पूरी बात समझाई। मनीष ने पुलिस की बात मानते हुए अपना नंबर असली मालिक को लौटाने का फैसला किया। उन्होंने नंबर वापस कर दिया। मनीष ने बताया कि इस नंबर की वजह से उन्हें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और रजत पाटीदार जैसे क्रिकेट सितारों से बात करने का मौका मिला, जो उनके लिए यादगार अनुभव रहा।