बाबा वेंगा की खौफनाक भविष्यवाणी: धरती से खत्म हो जाएगा ये, लोग तड़प-तड़पकर मरेंगे

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 07:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने सालों पहले जो कहा था, वो अब सच साबित होता दिख रहा है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि आने वाले वक्त में इंसान उस चीज के लिए तरसेगा जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हालात ऐसे बनेंगे कि लोग तड़प-तड़पकर मरेंगे, लेकिन उन्हें वो नहीं मिलेगा जो उन्हें जिंदा रख सकता है। ये भविष्यवाणी आज के समय में और भी डरावनी लगने लगी है क्योंकि इसके संकेत अभी से दिखने लगे हैं।

पानी होगा सबसे बड़ा संकट

बाबा वेंगा ने दावा किया था कि साल 2170 तक धरती पर पानी सूखने लगेगा। नदियां, झीलें और झरने धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे। नतीजा ये होगा कि

  • खेत सूख जाएंगे

  • पेड़-पौधे मरने लगेंगे

  • पशु-पक्षी पानी के बिना बिलखेंगे

  • इंसान एक-एक घूंट पानी को तरसेगा

ये भविष्यवाणी अब धीरे-धीरे सच होती दिख रही है।

2025 में ही दिखने लगे हैं संकेत

अभी साल 2025 ही है और देश के कई राज्यों में जल संकट गहराता जा रहा है।

  • ज़मीन के नीचे पानी का स्तर लगातार गिर रहा है

  • कई इलाके गर्मियों की शुरुआत में ही पानी के लिए तरसने लगे हैं

  • कुछ गांवों में पानी के लिए टैंकरों पर निर्भरता बढ़ चुकी है

ये सभी संकेत इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि बाबा वेंगा की चेतावनी को अब हल्के में नहीं लेना चाहिए।

गर्मी को लेकर भी था डरावना दावा

बाबा वेंगा ने 2025 की गर्मी को लेकर भी एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि "आसमान से आग बरसेगी और तापमान 52 डिग्री के पार जाएगा।"

अब देखिए, अप्रैल 2025 में ही

  • दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में गर्मी का पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है

  • हीटवेव से बीमार लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं

  • पंखे और कूलर भी गर्म हवा देने लगे हैं

अगर यही हालात मई-जून में रहे तो हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News