सोते समय तक‌िये के पास यह सामान रखने से मिलते हैं विशेष फायदे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2016 - 12:18 PM (IST)

सुख-चैन से भरी नींद कुदरत का एक नायाब तोहफा है। जो हर किसी के नसीब में नहीं होता। कुछ लोग तो अच्छी नींद के लिए सोने से पहले दवाईयों का सेवन करते हैं। रात में यदि अच्छी नींद आ जाए तो सुबह उठकर तरोताजा हसीन दिन का आगाज होता है। 
सोते समय तक‌िये के पास यह सामान रखने से मिलते हैं विशेष फायदे
 
* परीक्षा का भय दूर करने के लिए प्रतिदिन देवी सरस्वती के आगे दीपक जलाएं और किताबों को तक‌िये के पास रख कर सोएं सफलता कदम चुमेगी।
 
* बुरे स्वप्न आते हैं तो सोने से पहले हनुमान चालीसा अथवा सुंदर कांड का पाठ करें फिर उसे अपने सिरहाने के नीचे रख कर सोएं। प्रतिदिन ऐसा करने से तनाव और परेशानियां खत्म होंगी, सकारात्मकता का संचार होगा। 
 
* तक‌िये के पास लोहे से बनी कोई भी वस्तु रखने से नकारात्मकता कोसो दूर भागती है।  
 
* मानसिक परेशानी, डरावने सपने और राहू अशुभ प्रभाव दे रहा है तो लाल क‌िताब के अनुसार तकिए के पास मूली रखकर सोएं, सुबह शिवालय जाकर उस मूली को अर्पित कर आएं।
 
* धार्मिक मान्यता और अरोमा थैरेपी के अनुसार देवी-देवताओं को चढ़ाए गए फूल तक‌िए के नीचे रखकर सोने से व्यक्ति जल्दी और अच्छी नींद भोगता है।
 
* दुर्गा सप्तशती को सोते वक्त तकिए के पास रखने से डर, च‌िंता और तनाव से निजात मिलता है।  

* मान्यता है की लहसुन सौभाग्य का प्रतीक है। उसे जेब अथवा सोते समय तकिये के नीचे रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News