अग्निपथ योजना युवाओँ के लिये एक अच्छा अवसर है: धामी

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 05:08 PM (IST)

देहरादून, 16 जून (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सशस्त्र बलों में अल्पकालिक भर्ती के लिये केंद्र सरकार की ओर से पेश की गई अग्निपथ योजना का बृहस्पतिवार को स्वागत किया और कहा कि यह राज्य के युवाओं के लिये एक अच्छा अवसर है, जहां अधिकतर लोग सेना में काम करना चाहते हैं।

धामी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''''सशस्त्र बलों के साथ उत्तराखंड का जुड़ाव जगजाहिर है। देश के सशस्त्र बलों का इतिहास सैन्यभूमि कहे जाने वाले हमारे राज्य के सैनिकों की वीरता की कहानियों से भरा पड़ा है।''''
उन्होंने कहा, ''''उत्तराखंड में लगभग हर परिवार में कोई न कोई सशस्त्र बलों में है। अग्निपथ योजना युवाओं के लिये एक अच्छा अवसर है।''''
मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में 17 से 21 वर्ष के 10 लाख लोगों को अगले 18 महीने में योजना के तहत नौकरी दी जाएगी।

उन्होंने कहा, ''''मैं योजना शुरू करने के लिये राज्य की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News