शारदीय नवरात्र में शोहदों पर होगी कड़ी नजर… UP में ‘मिशन शक्ति’ की घोषणा, CM योगी ने एंटी रोमियो स्क्वाड को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 04:54 PM (IST)

Lucknow News: शारदीय नवरात्र से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ‘मिशन शक्ति’ अभियान के पांचवें चरण की घोषणा की, जो 22 सितंबर से 30 दिनों तक चलेगा। इस दौरान महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर खास फोकस रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इस चरण में हर विभाग तालमेल के साथ काम करे, पुलिस की गश्त बढ़े और PRV-112 की सक्रियता बनी रहे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी खुद फील्ड में उतरें, जनता से संवाद करें और पुलिस की मौजूदगी का भरोसा दें।

शोहदों पर होगी कड़ी नजर, एंटी रोमियो स्क्वाड को अलर्ट मोड पर लाने के निर्देश
सीएम योगी ने एंटी रोमियो स्क्वाड को और ज्यादा सक्रिय करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शोहदों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो जो मिसाल बने। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि निर्दोष किसी कार्रवाई की चपेट में न आए।

हर गांव और वार्ड तक पहुंचे मिशन शक्ति
प्रदेश की सभी 57,000 ग्राम पंचायतों और 14,000 शहरी वार्डों में महिला बीट पुलिस अधिकारियों की चरणबद्ध तैनाती होगी। ये अधिकारी आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण कर महिलाओं और किशोरियों से संवाद करेंगी, उन्हें सरकारी योजनाओं और उनके अधिकारों की जानकारी देंगी।

त्योहारों के दौरान महिला पुलिस की विशेष तैनाती
नवरात्रि व अन्य त्योहारों पर मंदिरों, मेले और भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला पुलिस की तैनाती होगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि महिला हेल्पलाइन 1090 पर आने वाली हर कॉल को गंभीरता से लिया जाए और हर जिले में महिला सुरक्षा संवाद आयोजित किए जाएं।

पिंक बूथ और मिशन शक्ति केंद्र होंगे हाईटेक
सभी नगर निगमों में पिंक बूथ स्थापित होंगे, जहां 24x7 सहायता उपलब्ध होगी। मिशन शक्ति केंद्रों को 360 डिग्री मॉडल में बदला जाएगा, जहां शिकायत, काउंसलिंग, कानूनी सहायता और फॉलो-अप एक ही छत के नीचे मिलेंगे। साथ ही, वहां तैनात कर्मियों को जेंडर सेंसिटाइजेशन और डिजिटल एविडेंस कलेक्शन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण मिलेगा।

मिशन शक्ति: पिछली उपलब्धियाँ

  • पिछली बार 3.44 लाख कार्यक्रम आयोजित हुए, 2.03 करोड़ महिलाएं जुड़ीं।
  • 18,344 महिला पुलिसकर्मी तैनात की गईं।
  • ऑपरेशन मजनू के तहत 74,000 से अधिक युवकों पर कार्रवाई हुई।
  • साइबर अपराध, नशा, और बाल सुरक्षा को लेकर भी कई ऑपरेशन चले।


यूपी देश में अव्वल
ITSSO पोर्टल के अनुसार, महिला अपराध मामलों में 98.80% निस्तारण दर के साथ यूपी देश में पहले स्थान पर है। राष्ट्रीय महिला पुलिस सम्मेलन में भी मिशन शक्ति और महिला हेल्पलाइन 1090 को अन्य राज्यों में लागू करने का प्रस्ताव पास हुआ।

 मुख्य बिंदु 

  • 22 सितंबर से 30 दिनों तक चलेगा मिशन शक्ति का 5वां चरण
  • महिला बीट अधिकारी गांव-गांव जाकर संवाद करेंगी
  • त्योहारों पर महिला सुरक्षा के विशेष इंतजाम
  • पिंक बूथ और मिशन शक्ति केंद्र बनेंगे हाईटेक
  • एंटी रोमियो स्क्वाड को मिले निर्देश: शोहदों पर हो कड़ी कार्रवाई

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News