नोनहरा हत्याकांड: दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर गरमाई सियासत, CM योगी ने SIT जांच के दिए निर्देश, कहा- दोषी नहीं बचेंगे
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 12:02 AM (IST)

लखनऊ/गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र में भाजपा के दिव्यांग कार्यकर्ता स्व. सियाराम उपाध्याय की कथित पुलिस पिटाई से हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को भाजपा का जिला प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस प्रतिनिधिमंडल में गाजीपुर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला प्रभारी डॉ. राकेश त्रिवेदी और पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह शामिल थे। लगभग 30 मिनट चली बैठक में मुख्यमंत्री ने गंभीरता से पूरे मामले की जानकारी ली और डीजीपी को निर्देश दिया कि मामले की जांच SIT से कराई जाए।
पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय: CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत सियाराम उपाध्याय के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई और कहा कि, "राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।" उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी।
भाजपा संगठन ने भी दिया न्याय का भरोसा
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से भी भेंट की। उन्होंने कहा कि "गाजीपुर के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा संगठन मजबूती से खड़ा है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।"