गाय की जान बचाने वाले मुस्लिम युवक की बदली किस्मत!

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2015 - 01:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर के दादरी के बिसाहडा गांव में गोवंशीय पशु के मांस की अफवाह से समाज का माहौल दूषित करने की कोशिश के बीच जान हथेली पर रख कर गाय की जान बचाने वाले मुस्लिम युवक को यहां सम्मानित किया गया।   लखनऊ के जकी ने गत शुक्रवार को कुएं में गिरी एक गाय को अपनी जान जोखिम में डालकर निकाला था। जिलाधिकारी राजशेखर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने उसे बुके और प्रमाणपत्र दिए। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने भी जकी की तारीफ की। 

 जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक पत्र लिख कर जकी के परिवार की आर्थिक मदद और उसके पिता के इलाज की व्यवस्था कराने का आग्रह किया गया है। जकी ने बताया कि गत शुक्रवार को वह नमाज पढने के लिए मस्जिद जा रहा था। इसी दौरान किसी ने उसे बताया कि पास के एक कुएं में गाय गिर गई है। लोग तमाशा देख रहे थे। इसके बाद वह खुद क्रेन की मदद से अकेले ही कुएं में गया और गाय को बाहर निकाल लिया । जकी ने बताया कि इस दौरान गाय ने उसे सींग भी मारे लेकिन फिर भी वह उसे बाहर निकाल लाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News