लिंग परिवर्तन का अनोखा मामला, क्या कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल में देगा रूम!

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2015 - 05:29 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (एचबीटीआई) का एडमिनिस्ट्रेशन इस समय असमंजस में है। दरअसल, यहां पढऩे वाला एमसीए का एक छात्र लिंग परिवर्तन कराकर लड़की बन गया है और अब गर्ल्स हॉस्टल में रहने की अनुमति मांग रहा है। कानपुर के किसी कॉलेज में लिंग परिवर्तन का यह अपनी तरह का पहला मामला है।

इस मामले में फिलहाल एचबीटीआई प्रशासन ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। प्रशासन इस मामले में मेडिकल बोर्ड गठित कर सुझाव मांगेगा, जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। यह छात्र दिल्ली का रहने वाला है जिसने बीसीए के बाद यूपीटीयू द्वारा राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एसईई) 2014 के जरिए सीधे एमसीए सेकिंड इयर में एडमिशन लिया। जब उसने प्रवेश किया, तब वह एक लड़का था, लेकिन उसके बाद लिंग परिवर्तन ट्रीटमेंट की वजह से उसने पूरे साल पढ़ाई नहीं की।

अब वह एक लड़की के तौर पर शैक्षिक सत्र 2015-16 से एमसीए की पढ़ाई करना चाहता है। उसने बकायदा गल्र्स हॉस्टल में रूम के लिए आवेदन भी किया है। अब कॉलेज प्रशासन के पास समस्या यह है कि उसने एक छात्र के रूप में शपथ पत्र दाखिल किया था लेकिन अब वह छात्रा के तौर पर कोर्स पूरा करना चाहता है। इस कंडीशन में उसका प्रवेश के समय दिया गया शपथ पत्र भी मान्य नहीं होगा। फिलहाल जब तक मामला सुलझ नहीं जाता इस छात्र के कर्मचारी निवास या कहीं और रहने की व्यवस्था की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News