आजम खान का फिर विवादित बयान: ‘मुसलमानों के घर पिल्ले पैदा नहीं होते’

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2015 - 07:53 PM (IST)

लखनऊ: यू.पी. के काबीना मंत्री आजम खान एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुॢखयों में हैं। विपक्षी दलों की सोच पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा कि किसी को पिल्ला और गद्दार न कहो। राजधानी के जलालपुर में नवनिर्मित अंडरपास के एप्रोच रोड के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उनका सीधा निशाना प्रधानमंत्री मोदी की ओर था।
 
आपको बता दें की लोकसभा चुनाव से पहले एक टी.वी. इंटरव्यू में मोदी ने गुजरात दंगों पर सफाई देते हुए कहा था कि अगर आप कार की पिछली सीट पर बैठे हैं और कोई कुत्ते का बच्चा भी कार के पहिए के नीचे आ जाए तो भी दुख होता है। आजम ने इसी पिल्ले वाले बयान को लेकर विपक्षी पाॢटयों को नसीहत दे डाली कि किसी को पिल्ला या गद्दार न कहें। उन्होंने कहा कि इन पाॢटयों को अपनी सियासी सोच बदलने की जरूरत है। नगर विकास मंत्री आजम मुसलमानों पर हो रही सियासत पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि यह भी न कहें कि मुसलमानों के घर में पिल्ले पैदा होते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News