सुहागरात पर संबंध न बना पाए पति से पत्नी ने मांगा 2 करोड़: मेडिकल रिपोर्ट में पति है नपुंसक
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु के गोविंदराज नगर से ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको चौंका दिया है. यहां चंदना नाम की युवती ने अपने पति प्रवीण के.एम. पर आरोप लगाते हुए कोर्ट में 2 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा है। वजह- शादी की सुहागरात पर शारीरिक संबंध न बन पाना। बता दें कि 5 मई 2025 को दोनों की शादी हुई थी और धूमधाम से रिसेप्शन भी रखा गया था।
पत्नी ने लगाए ताने और किया अपमान
16 मई को प्रवीण और चंदना की सुहागरात हुई, लेकिन संबंध न बन पाए. अगले दो दिन भी हालात वही रहे। इस बीच चंदना ने पति पर ताने कसने शुरू कर दिए. वह कहने लगी, “तुम नपुंसक हो, मेरे साथ धोखा हुआ है।” इससे प्रवीण मानसिक तनाव में चला गया।
मेडिकल रिपोर्ट ने बदला मामला
24 मई को अपोलो अस्पताल में प्रवीण की मेडिकल जांच कराई गई। रिपोर्ट में साफ लिखा था कि प्रवीण शारीरिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ है और यौन संबंध बनाने में सक्षम है, बस मानसिक तनाव के कारण समय लग सकता है। हालांकि, इसके बाद भी चंदना और उसका परिवार शांत नहीं हुए।
2 करोड़ की संपत्ति की मांग
आरोप है कि 21 मई को पत्नी के परिवार वाले प्रवीण के घर आ धमके और मारपीट की। उन्होंने पंचायत बुलाकर 2 करोड़ की संपत्ति चंदना के नाम करने की मांग रखी. जब प्रवीण ने मना किया, तो 17 अगस्त को चंदना और उसके रिश्तेदार हथियार लेकर प्रवीण के घर पहुंच गए. आरोप है कि उन्होंने हमला किया, सिर पर चोट मारी और घर का सामान तोड़ा। प्रवीण ने पुलिस में केस दर्ज कराया है और सीसीटीवी फुटेज व मेडिकल रिपोर्ट को सबूत के तौर पर जमा किया है।