फिल्म जगत में पसरा सन्नाटा, हॉलीवुड के फेमस एक्टर व सबके चहेते अभिनेता का हुआ निधन
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: फिल्म जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। हॉलीवुड के मशहूर और हर दिल अज़ीज अभिनेता टॉम ट्रूप का 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनकी गिनती उन कलाकारों में होती थी, जिन्होंने न केवल पर्दे पर बल्कि थिएटर के मंच पर भी अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। ‘मिशन इंपॉसिबल’ और ‘स्टार ट्रेक’ जैसी सुपरहिट सीरीज में अपनी दमदार मौजूदगी से पहचान बनाने वाले टॉम ट्रूप अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है और दुनिया भर के प्रशंसकों में शोक की लहर है।
छह दशकों तक मनोरंजन की दुनिया में छाए रहे
टॉम ट्रूप का करियर बेहद लंबा और शानदार रहा। उन्होंने छह दशकों तक थिएटर, टेलीविजन और फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा। उनकी उपस्थिति ने न सिर्फ बड़े परदे बल्कि छोटे परदे पर भी गहरी छाप छोड़ी। टॉम ट्रूप ने अपने करियर की शुरुआत ब्रॉडवे नाटक ‘द डायरी ऑफ ऐन फ्रैंक’ से 1957 में की थी। इसके बाद उन्होंने थिएटर में लगातार काम किया और पहचान बनाई। उनका मंच पर अभिनय देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते थे।
हॉलीवुड का सफर और टीवी पर शानदार काम
साल 1958 में टॉम लॉस एंजेलिस चले गए, जहां से उनका हॉलीवुड का सफर शुरू हुआ। उन्होंने ‘स्टार ट्रेक’, ‘मिशन: इंपॉसिबल’, ‘फ्रेजियर’ और ‘चीयर्स’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज़ में शानदार अभिनय किया। इसके अलावा उन्होंने ‘ईआर’, ‘नॉट्स लैंडिंग’, ‘द वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट’, ‘चिप्स’, ‘कैग्नी एंड लेसी’ और ‘मर्डर शी रोट’ जैसे सीरियल्स में भी यादगार भूमिकाएं निभाईं।
फिल्मों में भी दिखाया कमाल
टॉम ट्रूप ने बड़े परदे पर भी अपनी छाप छोड़ी। वे ‘द डेविल्स ब्रिगेड’, ‘समर स्कूल’, ‘केलीस हीरोज’ और ‘माय ओन प्राइवेट आइडाहो’ जैसी फिल्मों में नजर आए। ‘माय ओन प्राइवेट आइडाहो’ में उनके साथ कीनू रीव्स और रिवर फीनिक्स जैसे सुपरस्टार्स भी थे। टॉम ट्रूप का मानना था कि थिएटर ही एक ऐसा मंच है जहां कलाकार को सबसे ज्यादा सीखने और निखरने का मौका मिलता है। उन्होंने थिएटर में ब्रॉडवे प्रोडक्शन्स में लंबे समय तक काम किया और वहां भी अपने अभिनय की गहरी छाप छोड़ी।
शुरुआती जीवन और शिक्षा
टॉम ट्रूप का जन्म 15 जुलाई 1928 को कैनसस सिटी, मिसौरी में हुआ था। उन्होंने स्थानीय थिएटर प्रस्तुतियों से अपने करियर की शुरुआत की। 1940 के दशक में वे न्यूयॉर्क सिटी चले गए, जहां उन्होंने हर्बर्ट बर्गहॉफ स्टूडियो में मशहूर अभिनेत्री और शिक्षिका उटा हेगन से अभिनय की बारीकियां सीखीं।
कोरियाई युद्ध के हीरो भी रहे
टॉम ट्रूप सिर्फ एक अच्छे अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक सच्चे देशभक्त भी थे। उन्होंने कोरियाई युद्ध में भाग लिया और अपनी वीरता के लिए उन्हें ब्रॉन्ज स्टार जैसे प्रतिष्ठित सैन्य सम्मान से नवाजा गया।
परिवार और निजी जीवन
टॉम ट्रूप की निजी जिंदगी हमेशा शांत और गरिमामयी रही। वे फिल्मों और थिएटर के बाहर हमेशा एक सरल और सच्चे इंसान माने जाते थे। उनका अधिकांश जीवन कला के प्रति समर्पित रहा, और उन्होंने कभी भी शोहरत को अपने सिर नहीं चढ़ने दिया।