सुनीता विलियम्स के रिटर्न मिशन में सामने आयेगा ये सबसे बड़ा खतरा!

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 10:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर (Butch Wilmore) अंतरिक्ष में 9 महीने से अधिक समय बिता चुके हैं। 5 जून 2024 को उन्हें कुछ ही दिनों के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) भेजा गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से उनकी वापसी लगातार टलती रही। अब आखिरकार 18 मार्च 2025 को वे धरती की ओर वापसी करेंगे। उनकी यह वापसी स्पेसएक्स (SpaceX) के ड्रैगन कैप्सूल (Dragon Capsule) में होगी। हालांकि यह मिशन पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है और इसमें कई बड़े जोखिम शामिल हैं। आइए जानते हैं कि उनके रिटर्न मिशन में कौन-कौन से खतरें हैं।

स्पेसक्राफ्ट का एंगल बदलने पर बड़ा खतरा-

• ड्रैगन कैप्सूल जब धरती के वायुमंडल में प्रवेश करेगा, तब उसका एंगल बेहद महत्वपूर्ण होगा।

• यदि एंगल अधिक तीखा हो गया तो कैप्सूल अत्यधिक घर्षण के कारण जल सकता है और इससे एस्ट्रोनॉट्स की जान को खतरा हो सकता है।

• अगर एंगल ज्यादा उथला हुआ तो स्पेसक्राफ्ट वायुमंडल से टकराकर वापस अंतरिक्ष में लौट सकता है और वहां फंस सकता है। इस स्थिति में उसे वापस लाने के लिए नासा को बहुत मशक्कत करनी पड़ेगी।

थ्रस्टर्स फेल होने से मिशन पर असर-

ड्रैगन कैप्सूल में 16 ड्रैको थ्रस्टर्स (Draco Thrusters) लगे होते हैं जो स्पेसक्राफ्ट की गति और दिशा को नियंत्रित करते हैं।

• यदि वापसी के दौरान थ्रस्टर्स फेल हो जाते हैं, तो कैप्सूल अंतरिक्ष में ही रह जाएगा।

• ऐसे में एस्ट्रोनॉट्स के पास सीमित मात्रा में ऑक्सीजन और पावर सप्लाई बची होगी, जिससे उनके बचने की संभावनाएं कम हो सकती हैं।

हालांकि, तकनीकी रूप से थ्रस्टर्स के फेल होने की संभावना काफी कम होती है, लेकिन फिर भी यह एक बड़ा जोखिम है।

सही समय पर पैराशूट्स नहीं खुले तो क्या होगा?

ड्रैगन कैप्सूल को धरती पर सुरक्षित लाने में पैराशूट्स की अहम भूमिका होगी। वायुमंडल में प्रवेश के बाद पहले 2 ड्रैग पैराशूट्स खुलते हैं, जो कैप्सूल को स्थिर करते हैं। लैंडिंग से पहले 4 मुख्य पैराशूट्स खुलते हैं, जो स्पेसक्राफ्ट की गति को नियंत्रित कर उसे सुरक्षित लैंड कराते हैं। यदि इन 6 पैराशूट्स में से कोई भी सही समय पर नहीं खुला, तो कैप्सूल की स्पीड नियंत्रित नहीं होगी और वह जोरदार टक्कर के साथ धरती पर गिर सकता है, जिससे एस्ट्रोनॉट्स को गंभीर चोट लगने या मृत्यु का खतरा हो सकता है।

सुनीता विलियम्स और टीम की वापसी क्यों है महत्वपूर्ण?

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की यह वापसी नासा और स्पेसएक्स के लिए बेहद अहम है। यह मिशन यह साबित करेगा कि भविष्य में भी अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी संभव है। इससे नासा और स्पेसएक्स को स्पेसक्राफ्ट सिस्टम को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। यदि यह मिशन सफल होता है, तो इससे आगे के स्पेस मिशन और अंतरिक्ष में लंबी यात्राओं के लिए तकनीकी सुधार होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News