Crypto Alert: इस क्रिप्टो ने मचाया तहलका, 24 घंटे में आया बड़ा उछाल

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 05:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टो और शेयर बाजार दोनों ही ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जहां मुनाफा और नुकसान पल भर में बदल सकता है। फिलहाल क्रिप्टो बाजार में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जहां बिटकॉइन समेत कई बड़ी क्रिप्टोकरेंसी सीमित दायरे में फंसी हुई हैं, वहीं एक अपेक्षाकृत कम चर्चित क्रिप्टो ने निवेशकों को चौंका दिया है। इस क्रिप्टोकरेंसी ने महज 24 घंटे में 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। इस तेजी से उभरती क्रिप्टो का नाम ऑडीरा (Audiera) है।

पिछले कुछ दिनों से ऑडीरा में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। CoinMarketCap के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे यह क्रिप्टो 4.83 डॉलर (करीब 433 रुपए) के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। बीते 24 घंटे में इसकी कीमत में 70 फीसदी से ज्यादा की उछाल दर्ज की गई, जबकि सिर्फ एक घंटे में ही इसमें 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। इसके मुकाबले बिटकॉइन की बात करें तो उसमें बीते 24 घंटे में 1 फीसदी से भी कम की बढ़त रही और यह करीब 89,367 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

24 घंटे में रिकॉर्ड उछाल

अगर ऑडीरा की कीमत पर नजर डालें तो 24 घंटे पहले यह 2.72 डॉलर पर थी, जो अब बढ़कर 4.83 डॉलर तक पहुंच गई है। यानी एक दिन में इसमें करीब 77 फीसदी की तेजी आई है। इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने 24 घंटे पहले इसमें 1 लाख रुपए लगाए होते, तो उसकी वैल्यू बढ़कर लगभग 1.77 लाख रुपए हो चुकी होती।

एक महीने में निवेश 6 गुना

ऑडीरा का प्रदर्शन सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं है। पिछले एक महीने में इस क्रिप्टोकरेंसी ने असाधारण रिटर्न दिया है। एक महीने पहले इसकी कीमत 1 डॉलर से भी कम, करीब 0.848 डॉलर थी, जो अब बढ़कर 4.83 डॉलर तक पहुंच गई है। इस दौरान इसमें लगभग 470 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है यानी निवेशकों का पैसा करीब 6 गुना हो गया।

वहीं अगर सालाना प्रदर्शन देखें तो ऑडीरा ने करीब 3600 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि एक साल पहले लगाए गए 1 लाख रुपए की वैल्यू आज करीब 36 लाख रुपए तक पहुंच चुकी होती। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News