जुड़वा होने का भाइयों ने उठाया फायदा, एक चोरी करता चोरी तो दूसरा CCTV के सामने खड़ा रहता, पुलिस ने ऐसे दबोचा

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 06:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के मऊगंज पुलिस ने चोरी की एक वारदात का खुलासा किया है और इस मामले में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो चोर जुड़वा भाई थे, जिनका तरीका इतना शातिर था कि पुलिस भी उनके जाल में फंस गई थी। इन दोनों भाइयों की चालाकी जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।

जुड़वा भाइयों का शातिर तरीका

सौरभ वर्मा और संजीव वर्मा, ये दोनों जुड़वा भाई इतने शातिर थे कि वे चोरी के बाद पुलिस को गुमराह करने में माहिर थे। जब भी वे किसी चोरी को अंजाम देते, तो एक भाई किसी दूसरे स्थान पर CCTV कैमरे के सामने रहता था और दूसरा भाई चोरी करता था। इस तरह से वे पुलिस को भ्रमित कर देते और अपनी पहचान नहीं होने देते थे।

मऊगंज की चोरी की वारदात

23 दिसंबर की रात मऊगंज थाना क्षेत्र के चाक मोड़ में सत्यभान सोनी के घर में चोरी हुई थी। चोरों ने घर का ताला तोड़ा और लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तीन चोरों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक सौरभ वर्मा था, जो जुड़वा भाई संजीव वर्मा के साथ मिलकर चोरी करता था।

पुलिस की जांच में खुलासा

एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा था—रविशंकर विश्वकर्मा, जगन्नाथ केवट और सौरभ वर्मा। सौरभ वर्मा का जुड़वा भाई संजीव वर्मा बिल्कुल उसी जैसा दिखता था। पुलिस ने जब सौरभ वर्मा को पकड़ा, तो CCTV रिकॉर्डिंग के आधार पर वह बच निकला, क्योंकि उसका भाई अलग जगह पर था और पुलिस को भ्रमित कर दिया।

दोनों जुड़वा भाई कभी एक साथ नहीं रहते थे, और उनकी पहचान केवल कुछ खास लोगों को ही थी। एक दिन जब पुलिस ने सौरभ वर्मा को हवालात में बंद किया, तो संजीव वर्मा उसी दिन पैरवी करने आ गया। पुलिस को देखकर यह समझ में आ गया कि दोनों जुड़वा भाई एक-दूसरे की मदद कर रहे थे।

चोरी के सामान की बरामदगी

पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपए के चोरी किए गए जेवरात भी बरामद किए हैं। अब जुड़वा भाइयों के शातिर तरीके का पर्दाफाश हो चुका है और पुलिस ने उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News