PSL में हो गया गजब का खेल, पूरे 20 ओवर खेलकर इस कप्तान ने बनाएं सिर्फ 33 रन
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 07:25 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के 10वें सीजन से एक बेहद अजीबो-गरीब पारी सामने आई है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान साउद शकील ने कराची किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पूरे 20 ओवर तक बल्लेबाजी की, लेकिन वह सिर्फ 33 रन ही बना पाए। उनकी इस धीमी पारी ने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है।
40 गेंदें खेलीं, एक भी बड़ा शॉट नहीं
इस मुकाबले में साउद शकील ने 40 गेंदों का सामना किया और नाबाद लौटे, लेकिन इस दौरान वह एक भी बड़ा शॉट नहीं खेल सके। उनकी स्ट्राइक रेट 82.5 से भी नीचे रही। जिस समय टीम को तेजी से रन बनाने की ज़रूरत थी, शकील ने बेहद धीमी बल्लेबाजी से टीम पर दबाव बढ़ा दिया।
टीम के विकेट गिरते रहे, कप्तान बने दर्शक
एक तरफ क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम लगातार विकेट गंवाती रही, तो दूसरी तरफ कप्तान शकील विकेट पर जमे तो रहे लेकिन रन नहीं बना सके। आखिर तक बल्लेबाजी करने के बावजूद वह टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके। उनकी यह पारी सोशल मीडिया पर भी मजाक और आलोचना का विषय बन गई है।
नाबाद लौटे लेकिन टीम हारी
मैच के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी सवाल उठाए कि आखिर कप्तान साउद शकील ने इतनी धीमी बल्लेबाजी क्यों की? उनकी पारी से टीम का रन रेट बुरी तरह प्रभावित हुआ और क्वेटा ग्लैडिएटर्स को करारी हार का सामना करना पड़ा।