Sports Big News: IPL खेलने के लिए पाकिस्तान छोड़ेगा ये खिलाड़ी, इस देश की लेगा नागरिकता!

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 12:10 PM (IST)

खेल डेस्क: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की इच्छा जाहिर की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर ने कहा है कि वे 2026 तक आईपीएल में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता लेने का निर्णय किया है। मोहम्मद आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वे आईपीएल में जरूर खेलेंगे। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद आमिर आईपीएल में खेलने की योजना बना रहे हैं।

ब्रिटेन की नागरिकता लेंगे मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस ब्रिटेन की नागरिक हैं और इसी के चलते आमिर ने भी यूके की नागरिकता के लिए आवेदन किया है। अगर उन्हें यूके की नागरिकता मिल जाती है, तो वे पाकिस्तान छोड़कर ब्रिटिश नागरिक बन जाएंगे। ऐसा होने पर वे आईपीएल में खेलने के योग्य हो जाएंगे क्योंकि तब उन पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रतिबंध का असर नहीं होगा।

आमिर ने क्या कहा?

एक समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद आमिर ने कहा, "अगले साल तक मेरा आईपीएल में खेलने का मौका बन सकता है। अगर ऐसा हुआ तो मैं इसमें जरूर खेलूंगा। पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर बैन लगा हुआ है, लेकिन हमारे पूर्व खिलाड़ी आईपीएल में कमेंट्री करते हैं।"

आमिर का क्रिकेट करियर अब तक कैसा रहा?

मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं:

  • टी20 क्रिकेट: 62 मैच, 71 विकेट

  • वनडे क्रिकेट: 61 मैच, 81 विकेट

  • टेस्ट क्रिकेट: 36 मैच, 118 विकेट, 751 रन

इसके अलावा, आमिर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

क्या आईपीएल में खेल पाएंगे आमिर?

बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेल सकते। हालांकि, अगर आमिर ब्रिटेन की नागरिकता प्राप्त कर लेते हैं तो वे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में खेलने के योग्य हो सकते हैं। इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने नागरिकता बदलकर अलग-अलग लीगों में खेलने का रास्ता अपनाया है।

आईपीएल 2026 में आमिर की एंट्री कितनी संभव?

आमिर के आईपीएल में खेलने की संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि उन्हें कब तक ब्रिटेन की नागरिकता मिलती है। अगर वे 2025 के अंत तक यूके के नागरिक बन जाते हैं, तो वे 2026 की आईपीएल नीलामी में शामिल हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News