PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर गढ़शंकर में कई युवाओं ने किया रक्तदान
punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 04:25 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_9image_16_25_076734204kishan.jpg)
गढ़शंकर: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा द्वारा रामपुर बिलड़ो गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन भाजपा के गढ़शंकर निर्वाचन क्षेत्र की प्रभारी निमिषा मेहता ने किया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और रक्तदान किया।
इस शिविर का आयोजन भाजपा सेल मंडल अध्यक्ष अश्विनी राणा की तरफ से गांव रामपुर बिलड़ों की भाजपा इकाई के साथ मिलकर किया थ। भाजपा नेता निमिषा मेहता ने इस अवसर पर युवाओं की सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि भाजपा देश के युवाओं को रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।