खड़गे ने कसा पीएम पर तंज, कहा- मोदी संविधान बदलने की बात करने वाले नेताओं को निलंबित क्यों नहीं करते

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 03:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन लोगों को अपनी पार्टी से निलंबित क्यों नहीं करते जो संविधान बदलने की बात करते हैं। "अगर आप अपने साहस के बारे में इतनी बात करते हैं, आपके पास पहले से ही 56 इंच का सीना है, तो आप उन्हें क्यों नहीं डराते, उन्हें पार्टी से निलंबित क्यों नहीं करते? यह संविधान, देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए है।" खड़गे ने बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं। 

भाजपा के कई नेताओं ने संविधान बदलने की बात कही
मौजूदा लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इंडिया ब्लॉक में साझेदार हैं। खड़गे ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े के अलावा उत्तर प्रदेश में भाजपा के कई नेताओं ने संविधान बदलने की बात कही लेकिन प्रधानमंत्री ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की।उन्होंने कहा, ''हमारे आरएसएस नेता मोहन भागवत ने कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो संविधान में बदलाव लाएंगे। कर्नाटक में एक अन्य नेता ने कहा कि संविधान बदलने के लिए उन्हें दो-तिहाई बहुमत की जरूरत है। खड़गे ने कहा, उत्तर प्रदेश के नेता संविधान बदलने की बात इतनी बार करते हैं कि मुझे आश्चर्य होता है कि पीएम मोदी चुप रहते हैं।

बीजेपी द्वारा चुनाव प्रक्रिया के कथित दुरुपयोग के बारे में बोलते हुए खड़गे ने कहा, "जहां भी बीजेपी के बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं, वहां विपक्षी पार्टी के नेताओं को नामांकन दाखिल करने से रोका जा रहा है। वे हमारे चुनाव एजेंटों को भी धमका रहे हैं।" उन्होंने कहा, ''मैंने हैदराबाद में देखा कि बीजेपी की एक महिला उम्मीदवार बुर्का हटाकर महिलाओं की पहचान की जांच कर रही थीं। क्या इसी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाते हैं? आप डर पैदा करके कैसे चुनाव करा सकते हैं? उन्होंने कहा, ''यहां समान स्तर का खेल मैदान होना चाहिए।''

भारत की जनता ने फैसला कर लिया है
खड़गे ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन 4 जून को इंडिया ब्लॉक सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा, "भारत की जनता ने पीएम मोदी की विदाई का फैसला कर लिया है। देश के हालात को देखकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 4 जून को इंडिया ब्लॉक नई सरकार बनाने जा रहा है।" खड़गे ने कहा कि मौजूदा चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है और यह गरीबों और उन लोगों के बीच है जो अमीरों के साथ रहते हैं। "2024 का चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है। यह दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव भी है। एक तरफ उन सभी दलों का संयुक्त प्रयास है जो गरीबों के खिलाफ लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो गरीबों के खिलाफ लड़ रहे हैं। अमीर हैं, जो उचित समझते हैं वही करते हैं और धर्म के आधार पर लड़ते हैं।''

बेरोजगारी को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए खड़गे ने कहा, 'हमारी लड़ाई उन गरीबों के लिए है जिन्हें दिन में एक वक्त का खाना भी नहीं मिलता, जिन्हें रोजगार नहीं मिलता, ग्रेजुएशन के बाद भी नौकरी नहीं मिलती, इंजीनियर बनने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती. डॉक्टर, डिप्लोमाधारी, सरकार में इतनी सारी रिक्तियां होने के बावजूद केंद्र सरकार उन्हें भरना नहीं चाहती है.'' खड़गे ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मौजूदा चुनाव देश के भविष्य और भावी पीढ़ी के अधिकारों की सुरक्षा के लिए लड़ा जा रहा है। 

उन्होंने कहा, "यह चुनाव देश के भविष्य के लिए है, हमारी भावी पीढ़ी की रक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए है, और दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों जैसे कमजोर वर्गों के आरक्षण की रक्षा के लिए है। अगर संविधान बचा है, तो ये सभी बच सकते हैं।" . कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि अगर हम एक निरंकुश शासन के गुलाम हैं, तो लोग अपनी विचारधारा के किसी व्यक्ति को वोट नहीं दे सकते। खड़गे ने आगे कहा, "हम सभी को देश के भविष्य, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मिलकर काम करना चाहिए। अन्यथा, हम फिर से गुलाम बन जाएंगे। अगर लोकतंत्र नहीं बल्कि निरंकुशता और तानाशाही होगी, तो आप अपनी विचारधारा के आधार पर किसी को कैसे चुनेंगे?"

4 जून को नई भारत सरकार बनेगी
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मौजूद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चौथे चरण के मतदान के बाद ऐसा लगता है कि भाजपा द्वारा बनाया गया झूठ का पहाड़ ढहने वाला है और 4 जून को नई भारत सरकार बनेगी। चौथे चरण का चुनाव ख़त्म हो चुका है। नरेंद्र मोदी सरकार ने झूठ का जो पहाड़ खड़ा किया था, वह चरम पर है और अब उनकी उलटी गिनती के साथ उनका पहाड़ भी ढह रहा है। मैं 4 जून को आने वाले समय के लिए प्रेस को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि उस दिन प्रेस की आजादी के लिए भी जश्न मनाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी अपने ही नकारात्मक आख्यान में फंस गई है।''

यादव ने कहा कि अपनी हार के कारण भाजपा के प्रचार भाषणों की भाषा बदल गयी है. उन्होंने कहा, ''दिल्ली में 10 साल और उत्तर प्रदेश में सात साल की सरकार में उनके सारे वादे झूठ निकले। भारतीय जनता पार्टी का रथ रुका नहीं है, बल्कि रुका है और इसलिए उनकी भाषा बदल गई है।'' अपने काम के लिए वोट मांगने के बजाय, उन्होंने अपने अभियान भाषणों की भाषा बदल दी है।"

भाजपा शासन के तहत किसानों की खराब स्थिति के बारे में बोलते हुए, यादव ने कहा, “किसानों को उनकी आय दोगुनी करने के झूठे वादे और काले कानूनों के माध्यम से उनके साथ किए गए अन्याय को भुलाया नहीं गया है। उनकी सरकार में खासकर बुन्देलखण्ड में लाखों किसानों की आत्महत्या हुई।''संसद में सबसे ज्यादा सांसद भेजने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में इंडिया ब्लॉक के प्रदर्शन पर यादव ने कहा, ''इंडिया ब्लॉक उत्तर प्रदेश में 79 सीटें जीत रहा है और सिर्फ एक सीट पर लड़ाई है।''

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News