ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए BJP के राष्ट्रीय महामंत्री BL संतोष और पंजाब के वरिष्ठ नेता रविंद्र धीर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 08:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नेक्स्ट जेन GST रिफॉर्म पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष द्वारा आज एक ऑनलाइन बैठक पूरे देश के प्रदेशों से जुड़े हुए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ की जिसमें कई प्रदेशों के वरिष्ठ सांसद वरिष्ठ विधायक वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए। बी एल संतोष द्वारा इस ऑनलाइन बैठक में पूरे देश के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जो इस ऑनलाइन बैठक का हिस्सा थे।
नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी जीएसटी रिफॉर्म में हुए क्रांतिकारी बदलाव को देशभर में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रचारित करेगी इसके लिए एक महा अभियान आगामी दिनों शुरू किया जा रहा है जिसकी जानकारी राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा ऑनलाइन बैठक में जुड़े हुए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दी गई।
इसके साथ-साथ अरुण सिंह राष्ट्रीय महामंत्री के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय टीम इस काम हेतु गठित की गई है। पंजाब प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के ट्रेड विंग के को-कन्वीनर वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र धीर इस बैठक का हिस्सा रहे। रविंद्र धीर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में 12% स्लैब को और 28% स्लैब को खत्म ही कर दिया गया है और 12% स्लैब को खत्म कर और 18 प्रतिशत से भी बहुत सी आइटम 5% जीएसटी में डाल दी गई है। रसोई से लेकर कार तक। 140 करोड़ भारतीयों को इसका लाभ होने जा रहा है जिसके लिए पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा महा अभियान जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है।