HDFC बैंक के कर्मचारियों पर बड़ा आरोप, ग्राहकों की FD से पैसे गायब...पुलिस का शिकायत दर्ज करने से इनकार
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के बैतूल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां HDFC बैंक के कर्मचारियों पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं (financial irregularities) के आरोप लगे हैं। बैंक कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने ग्राहकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और खातों से गुप्त रूप से पैसे निकाल लिए। यह आशंका जताई जा रही है कि इन फंड्स का उपयोग आईपीएल सट्टेबाजी में किया गया। 6 ग्राहकों ने इस धोखाधड़ी को लेकर बैंक कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
FD और खातों से पैसे गायब, ग्राहकों को भारी नुकसान
बैंक के कई ग्राहकों ने शिकायत की है कि उनकी FD और खातों से बिना अनुमति के पैसे निकाल लिए गए। एक ग्राहक ने बताया कि अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किए गए 5 लाख रुपये उनकी FD से गायब हो गए। वहीं, कुछ अन्य ग्राहकों ने बताया कि उनके नाम पर फर्जी क्रेडिट कार्ड जारी कर अवैध लेन-देन किए गए।
शिकायत दर्ज करने में आ रही थी परेशानी
पीड़ितों का कहना है कि स्थानीय पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें जिला अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि यह पहला मामला नहीं है, जब बैतूल स्थित HDFC बैंक शाखा पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। इससे पहले भी इस बैंक पर धोखाधड़ी के आरोप लग चुके हैं, लेकिन गंभीर जांच नहीं हुई थी।
ओडिशा में भी हुआ था बड़ा बैंक घोटाला
ऐसा ही एक मामला हाल ही में ओडिशा से भी सामने आया था, जहां गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के साथ 226.84 करोड़ रुपये की कर्ज धोखाधड़ी की गई थी। इससे पहले, पंजाब नेशनल बैंक ने भी 270.57 करोड़ रुपये के कर्ज घोटाले की रिपोर्ट की थी।
ग्राहकों ने की न्याय और सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़ित ग्राहक अब अपने खून पसीने की कमाई वापस पाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बैंक प्रशासन और अधिकारियों से अपील की जा रही है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए और दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई हो।